पहले काटी हाथ की नस, फिर खुद का गला रेतकर सनकी युवक ने किया जीवन का खौफनाक अंत!

Wednesday, Oct 15, 2025-01:34 PM (IST)

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सनकी युवक ने खतरनाक तरीके से अपनी जान दे दी। युवक की खून से लथपथ लाश घर की पहली मंजिल पर बंद कमरे में मिली। पुलिस के अनुसार घटना 14 अक्टूबर की है। गले में धारदार हथियार से और हाथ की नस काटने के निशान स्पष्ट हैं।

मामले की जानकारी के अनुसार, मृतक रोहित जलतारे (36) मूल रूप से जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम करौद का निवासी था और वसुंधरा नगर में रहता था। वह सिलाई मशीन चलाता था, लेकिन महीने भर पहले काम छोड़ दिया था।

मौके पर मिली घटनाक्रम की जानकारी:

— दोपहर में उसकी मां ने रोहित को उठाया, इसके बाद वह ऊपर मंजिल के कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
— शाम करीब 6 बजे जब परिजन दरवाजा खोलकर कमरे में गए तो खून से लथपथ लाश देखकर सभी सकते में आ गए।
— पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिम्स भेजा।

पुलिस ने बताया कि रोहित का मिजाज सनकी था और पिछले समय से वह गांव जाने की जिद कर रहा था। हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस कार्रवाई:

घटना स्थल का फोरेंसिक सर्वे 
परिजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज

मर्ग कायम कर जांच जारी

बिलासपुर में यह घटना सनसनी फैला रही है, क्योंकि युवक ने अत्यंत दर्दनाक और चौंकाने वाले तरीके से अपनी जान ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News