भोपाल: मोबाइल छीना, धमकी दी… जेके रोड पुलिस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका!
Monday, Oct 13, 2025-01:24 PM (IST)
भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के जेके रोड क्षेत्र में सोमवार को एक विवाद सामने आया, जिसमें पुलिसकर्मियों और युवकों के बीच बहस और कहासुनी हुई। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना के दौरान कहा जा रहा है कि गाड़ी चेकिंग के नाम पर युवक से मोबाइल छीना गया। जब कोई व्यक्ति मदद के लिए आगे बढ़ा, तो उसे भी पुलिस द्वारा धमकी दी गई।
इस मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह यूपी नहीं है
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विवाद की झलक दिखाई दे रही है, जिसमें युवकों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है।

