डूब रहे बेटा-बेटी को बचाने के लिए नहर में कूदी मां की मौत, बच्चों की तलाश जारी

Monday, Oct 28, 2024-05:40 PM (IST)

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्य नहर के तेज बहाव में बह गए। अभी तक मां का शव बरामद कर लिया गया है। फिलहाल दो की तलाश जारी है। घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र के राताखार जोड़ा पुल के पास की है, जहां दो बच्चे नहर में नहाने आए थे। इस दौरान अचानक पानी के तेज बहाव में बेटा और बेटी बहने लगे। बच्चों को डूबता देख मां सुषमा मानिकपुरी ने बिना देर किए नहर में छलांग लगा दी लेकिन वह भी डूब गई। जब तक सुषमा को नहर से बाहर निकालते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। आसपास मौजूद दो युवकों ने बच्चों की चीख-पुकार सुनते ही नहर में छलांग लगाई और करीब एक किलोमीटर दूर जाकर सुषमा को नहर से बाहर निकाला, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका।

महिला की पहचान मैगजीन भाटा निवासी सुषमा के रुप में हुई है जबकि उनके 14 वर्षीय बेटी सिमरन और आठ वर्षीय बेटे प्रतीक की तलाश अब भी जारी है। पुलिस को भी इस हादसे की जानकारी दी गई है और प्रशासन की टीम बच्चों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस और बचाव दल मिलकर सिमरन और प्रतीक की खोज में लगे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News