कब्र से शव निकालकर मौत की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस, मां की गोदी से पानी की टंकी में गिरकर हुई थी दो बच्चों की मौत

Thursday, Nov 21, 2024-02:47 PM (IST)

रतलाम (समीर खान) : रतलाम शहर की मदीना कॉलोनी में गत दिवस पानी की टंकी में गिरकर दो जुड़वा बच्चों की मौत हो जाने के मामले में पुलिस को हत्या की आशंका है। इन्ही आशंकाओं और मौत की गुत्थी सुलझाने को लेकर पुलिस आज कब्रिस्तान से दोनों बच्चों के शव निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाएगी और अन्य बिन्दुओं पर भी जांच करेगी। रतलाम की मदीना कॉलोनी में पानी की टंकी में गिरे जुड़वा बच्चों की मौत को लेकर परिजन ही पुलिस की जांच में शक के दायरे में हैं। क्योंकि परिजन टंकी से बच्चों के शव निकालकर न तो वह अस्पताल लेकर गए और नहीं पुलिस को सूचना दी। इससे शक गहरा गया है। आज बच्चों के शव कब्र से निकाले जाएंगे। संभावना है कि पोस्टमॉर्टम और सभी एंगल की जांच के बाद पुलिस हत्या का केस दर्ज कर सकती है।

गौरतलब है कि माणकचौक थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले आमिर कुरैशी की चार माह की बेटी फातिमा और बेटे हसन की पानी की टंकी में डूबने से बुधवार को मौत हो गई थी। दोनों जुडवा थे। घटना के समय घर पर केवल मां थी। पिता का कहना है कि बच्चे मां की गोद से पानी की टंकी में गिरे। पुलिस को शंका है कि बच्चों को जानबूझकर पानी की टंकी में फेंका गया है। इसके बाद आमिर अपने दोस्त बिलाल को लेकर घर पहुंचा, तो पत्नी पम्मी बेहोश मिली। दोनों बच्चे घर की पहली मंजिल पर कमरे के पास रखी पानी की टंकी में मिले। वह दोनों के शव निकालकर पुलिस को सूचना दिए बगैर अपने पिता के घर कुरैशी मंडी शैरानीपुरा लेकर गया। इसके बाद दोनों को वहीं के कब्रिस्तान में दफना दिया।

पुलिस को शाम को मिली घटना की सूचना

घटना की जानकारी शाम करीब 5:30 बजे माणक चौक पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस बच्चों के पिता को अपने साथ थाने ले आई। पूछताछ में उसने अपनी पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की बात कही। हालांकि बच्चे पानी की टंकी में कैसे पहुंचे, इसको लेकर पिता का कहना था कि दोनों बच्चे पत्नी की गोद में थे। पहले एक पानी की टंकी में गिरा तो उसे निकालने के चक्कर में दूसरा बच्चा भी पानी की टंकी में गिर गया। इसके बाद पत्नी पम्मी बेहोश हो गई। कुछ देर में होश आया तो मुझे फोन कर बताया कि बच्चे पानी की टंकी में गिर गए हैं। पिता से बच्चों की हत्या करने के बारे में पूछा तो उसने इनकार कर दिया।

पिता ने कहा- पुलिस को सूचना नहीं देना गलती

आमिर कुरैशी मूलत: कुरैशी शैरानीपुरा का रहने वाला है। पिछले 2 साल से वह मदिना मस्जिद के पीछे मदिना कॉलोनी में रह रहा है। लहसुन मंडी में वह उपज खरीदी-ब्रिकी का काम करता है। एक बड़ी बेटी 4 साल की है। आमिर ने बताया कि पत्नी दोनों बच्चों को गोद में लेकर छत पर खड़ी थी। पास में पानी का ड्रम था। उसमें एक बच्चा गिरा तो उसे पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच दूसरा बच्चा भी गिर गया। 10-15 दिन से उसका दिमाग सही नहीं है। बच्चे गिरने के बाद वह बेहोश हो गई। कुछ देर में होश में आने पर मुझे फोन लगाया। पुलिस को सूचना नहीं देकर मैंने गलती की है। हत्या नहीं की है।

कब्र से निकलवाए जाएंगे बच्चों के शव

बच्चों की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस हर एंगल पर जांच करेगी। गुरुवार को कब्र से बच्चों के शव निकाले जाएंगे। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि पानी की टंकी में बच्चों के डूबने से मौत की बात सामने आई है। पुलिस को सूचना नहीं दी गई। मामले को संदिग्ध मानते हुए सारे एंगल पर जांच की जाएगी। शवों को कब्र से निकाला जाएगा। फिलहाल मर्ग कायम किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News