पापा की परियां ही नहीं... ऐसी भी होती है बेटियां...अपने हुनर से लोहा मनवा रही सपना चौहान

Saturday, Nov 09, 2024-05:40 PM (IST)

बड़वानी (संदीप कुशवाह) : आज के युग में बेटियां हर क्षेत्र में अपना हुनर दिखा रही हैं और लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करके नाम कमा रही हैं। इसका उदाहरण मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में देखने को मिला। जहां गरीब परिवार की बेटी ने समाज में एक मिसाल पेश की है। सेंधवा के पास निवाली की रहने वाली सपना चौहान टीवीएस मोटरसाइकिल के शोरूम में बतौर मैकेनिक काम कर रही हैं। अपनी मेहनत और लगन से वह न केवल इस पेशे में महारत हासिल कर रही है, बल्कि समाज की रूढ़ियों को भी तोड़ रही है।

PunjabKesari

करीब एक साल से बाइक रिपेयरिंग मैकेनिक क्षेत्र में काम कर रही सपना चौहान कहती हैं कि वह चार बहने हैं। उनके पापा नहीं है। घर में चार बहनें, मां और नानी है। अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए यह राह चुनी है। घर की आर्थिक स्थिति को संभालने के उद्देश्य से उसने यह काम करना शुरू किया और आज वह अपनी मेहनत से प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है। फिलहाल सेंधवा में टीवीएस के शोरूम पर कार्यरत सपना बखूबी भी अपने काम को अंजाम दे रही है।

PunjabKesari

मैकेनिक के रूप में काम करते हुए वह न केवल गाड़ियों की मरम्मत कर रही है, बल्कि महिलाओं की कार्यक्षमता और साहस का भी प्रतीक बन रही है। मैकेनिक के रूप में लड़की को काम करता देख लोग भी आश्चर्यचकित होते हैं और उसकी काफी सराहना भी करते हैं। सपना आज के समय में आत्मनिर्भर होने के साथ साथ महिलाओं व युवतियों व समाज को संदेश भी दे रही हैं कि लड़कियां हर कार्य बखूबी कर सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News