ग्वालियर में गश्त कर रहे पुलिस आरक्षक से बदमाशों ने की मारपीट, आरक्षक लगाता रहा बख्शने की गुहार लेकिन बदमाश मारते रहे चांटे

Friday, Oct 10, 2025-07:32 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर शहर में लगातार बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है, बदमाश आम जन ही नहीं बल्कि खाकी पर भी अपना रौब जमाने में पीछे नहीं रह रहे है। खाकी का खौफ अब बदमाशों में खत्म होता नजर आ रहा है।

PunjabKesari

बदमाश पुलिस के साथ मारपीट करने में पीछे नहीं है,घटना एक दिन पूर्व की शहर के इंदरगंज थाना के रोशनी घर रोड़ की है।  जहां रात्रि में गाड़ी से गश्त कर रहे आरक्षक के साथ के साथ बदमाशों ने मारपीट कर दी। आरक्षक के नाक-मुंह से खून निकलने लगा,  इस दौरान आरक्षक बदमाशो से विनती करता रहा।

लेकिन बदमाशो की संख्या तीन से चार थी जिसकी वजह से पुलिस आरक्षक अकेला पड़ गया और खुद को बचाते हुए जाने की गुहार लगाता रहा। बदमाश नशे में धुत थे वह बार- बार पुलिस आरक्षक के साथ गाली गलौज करते मारपीट कर रहे थे।

दरअसल थाना जनकगंज थाना में पदस्थ आरक्षक सत्यभान गुर्जर रात्रि में गश्त पर थे, तभी देर रात उसकी आंख लग गई , वही सड़क किनारे लगे खंभे से गाड़ी टकरा गई । तभी वहां खड़ा रोहित प्रजापति अपने साथियों के साथ पुलिस वाहन को रोककर आरक्षक से गाली गलौज करने लगा

वीडियो वायरल होने के बाद पूरे शहर में इस तरह पुलिस के साथ मारपीट की घटना चर्चा का विषय बन गई, लोग यह कहते नजर आने लगे जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो आमजन कहा सुरक्षित होगा। हालांकि घटना के बाद आरोपी रोहित प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है जबकी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News