शादी में नहीं बुलाया तो रोक दी बारात, पड़ोसी ने पुलिस पर भी किया हमला
Monday, Mar 03, 2025-11:33 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खुटहरा गांव में एक व्यक्ति ने शादी में नहीं बुलाने से नाराज होकर बारात को रोक दिया। यह घटना रविवार रात की है, बताया जा रहा है कि रमेश कुशवाहा की बेटी की शादी थी। उनके पड़ोस में रहने वाले मनोज यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है तो उनको शादी में नहीं बुलाया गया था। इससे नाराज मनोज डंडा लेकर अपने घर के सामने खड़ा हो गया और उसने दूल्हे की गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद बाराती डर गए थे।
तत्काल पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे आरक्षक ऋषभ शुक्ला और पायलट भानु प्रताप सिंह को देख मनोज वहां से भाग गया। लेकिन मनोज फिर वापस आया और मनोज की बेटी और पत्नी ने मनोज के साथ मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने सोमवार को मनोज और उसकी पत्नी और बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।