मुरैना में एक व्यक्ति ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Wednesday, Sep 18, 2024-11:13 AM (IST)
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में गुगली गांव में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है, सबलगढ़ से उसको परिजन तत्काल अस्पताल लेकर मुरैना आए यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनिवास शर्मा गुगली गांव में रहता था और लंबे समय से बीमार चल रहा था। मंगलवार को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया और अपनी जान दे दी।
जब रामनिवास की तबीयत बिगड़ी तत्काल परिजन उसको लेकर जिला अस्पताल मुरैना पहुंचे मुरैना में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को मुरैना जिला अस्पताल में बने पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। बुधवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस मामले की जांच कर रही है।