बेटों की लड़ाई से परेशान होकर पिता ने कहा आत्महत्या करने जा रहा हूं, कुछ देर बाद लगाई फांसी
Thursday, Oct 17, 2024-06:39 PM (IST)
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बड़ौनी थाना क्षेत्र में आने वाले सुनारी गांव में बुधवार को घर से निकले एक व्यक्ति का पेड़ से लटका शव मिला है, आपको बता दें कि गुरुवार की दोपहर को व्यक्ति का शव गांव के पास जंगल में बमूर के पेड़ पर लटका हुआ मिला। मृतक घर पर आत्महत्या करने की कहकर निकला था, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कप्तान सिंह सोनारी गांव में रहता था और पेड़ पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कप्तान का भाई रामस्वरूप उसे खोजते हुए घर से करीब 500 मीटर दूर जंगल में पहुंचा तब इस बात का पता चला, मृतक के बड़े भाई रामस्वरूप का कहना है कि उसके छोटे भाई के दो बेटे हैं मनोज और धर्मेंद्र उनकी शादी हो गई है और दोनों अलग रहते हैं ,दोनों बेटों में मिट्टी को लेकर विवाद हो गया जिसे शांत कराने के लिए भाई पहुंचे थे। लेकिन उनकी एक नहीं सुनी इसके बाद वह घर से आत्महत्या करने की कह कर निकल गए थे।