बालाघाट में लापता युवक का मिला शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
Monday, Dec 30, 2024-05:26 PM (IST)
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में संदिग्ध परिस्थिति में वाहन के अंदर एक युवक का शव मिला है। युवक का नाम दयानंद था पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, इसके साथ ही मामला दर्ज कर पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। युवक दयानंद 26 दिसंबर से वाहन सहित लापता हो गया था।
भरवेली थाना क्षेत्र के भानपुर और कुटिया के जंगल में वाहन के अंदर उसका शव मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है युवक के पिता रामलाल का कहना है कि बेटे की हत्या की गई है 26 दिसंबर को बालाघाट से पैसा लेकर आने की बात कहकर दयानंद घर से वाहन लेकर निकला था।
जिसके बाद दोपहर में उसका एक बार फोन आया था फिर उसका कोई भी पता नहीं चला। युवक के परिजनों का कहना है कि युवक ट्रेडिंग करता था और उसने ट्रेडिंग के पैसे से ही इनोवा और बुलेट खरीदी थी और इंदौर से फॉर्च्यूनर कार लाने वाला था। 26 दिसंबर को घर से निकलते समय उसने बताया था कि वह किसी से 60 लाख रुपए लेने जा रहा है।