Gwalior News: युवक ने की आत्महत्या, दो दिन से था तनाव में बाजार से घर लौटा और लगा ली फांसी
Friday, Aug 16, 2024-08:36 PM (IST)
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र की है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है युवक ने फांसी क्यों लगाई है इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस को पता चला है कि 2 दिन से युवक किसी बात को लेकर डिप्रेशन में था युवक का नाम विशाल जाटव है और विशाल प्राइवेट नौकरी करता था। गुरुवार को विशाल बाजार से घर आया और अपने कमरे में चला गया था, कुछ देर बाद जब परिजन किसी काम से कमरे में पहुंचे तो पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद है।
कई बार दरवाजा खटखटाया विशाल ने अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, उसके बाद उसके भाई मनोज को बुलाया गया मनोज ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि विशाल अंदर फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जा रहा है कि युवक 2 दिन से किसी बात को लेकर तनाव में था पुलिस ने कमरे की तलाशी ली लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला है।