बकरी चराने गए किसान को मिला गड़ा हुआ खजाना, प्राचीन मुद्राएं के साथ अंदर नजर आई ऐसी चीज, रह गए दंग

Thursday, Jul 24, 2025-12:39 PM (IST)

डिंडोरी। (सुरेंद्र सिंह): मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक आदिवासी किसान की किस्मत चमक गई, किसान खेत में बकरी चराने गया था जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगी टिकरिया गांव के एक ग्रामीण को जमीन के नीचे दबा हुआ अलग - अलग धातु से बने सामान से भरा बर्तन मिला है। जैसे ही यह खबर गांव के लोगों को मिली धीरे - धीरे आग की तरह पूरे जिले में खबर फैल गई और अफवाहों का बाज़ार भी गर्म हो गया। लोग गड़ा हुआ धन मिलने की बात कहते हुए तरह - तरह की चर्चा कर रहे हैं। 

मामले की जानकारी लगते ही डिंडोरी तहसीलदार आर पी मार्को और शाहपुर थाना पुलिस उस ग्रामीण के घर पहुंच गए और सारा सामान जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
तहसीलदार ने बताया कि प्राथमिक तौर पर परीक्षण के बाद सारा सामान पीतल और तांबा धातु से बना होना प्रतीत होता है। 

PunjabKesariगणेश बनवासी ने बताया की वह गांव के पास ही जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाईवे के पास बकरी चरा रहा था। तभी उसे बर्तन का उपरी हिस्सा ज़मीन में दबा हुआ दिखाई दिया जिसके बाद उसने बर्तन को बाहर निकाला जिसमें पुराने जमाने के सिक्के,कटोरी,कंगन और घंटी मिला है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News