इंदौर से ओंकारेश्वर आए दो सगे भाई स्नान के दौरान नर्मदा में बह गए, तलाश जारी

Thursday, Jul 17, 2025-10:51 AM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित ओंकारेश्वर में फिर एक हादसा हो गया जिसमें दो लोग स्नान के दौरान डूब गए जिनकी तलाश की जा रही है। इंदौर निवासी दो सगे भाई, विक्की और लक्की, बुधवार को अपने दोस्तों के दल के साथ ओंकारेश्वर घुमने आए थे। सभी लोग ॐकार पर्वत स्थित नर्मदा-कावेरी संगम घाट पर नर्मदा स्नान करने पहुंचे। स्नान के दौरान अचानक तेज बहाव में आकर दोनों भाई पानी में बह गए।

PunjabKesariघटना के बाद दल के अन्य सदस्य घबराकर तुरंत ओंकारेश्वर थाना मांधाता पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका था। लक्की ओर विक्की के परिवार वालों को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद घर में मातम का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द खोजबीन तेज करने की मांग की है।

इधर खंडवा जिला प्रशासन ने घाटों पर स्नान करने वालों को सावधानी बरतने और निर्धारित सीमा के भीतर ही स्नान करने की चेतावनी भी लगातार दी जा रही है। प्रत्येक घाटो पर स्नान के दौरान सावधानी बरतने संबधी सूचना बोर्ड भी लगवाये हैं।लेकिन कहीं ना कहीं लोगों की लापरवाही ही उन्हें असमय ही काल का ग्रास बना देती हैं। संगम घाट पर नर्मदा का बहाव तेज होने के कारण यहां पहले भी कई घटनाएँ घट चुकी हैं। पुलिस और बचाव दल का सर्च ऑपरेशन देर रात तक जारी रहने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News