इंदौर में एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही शादीशुदा महिला से रेप, पुलिस आरोपी की कर रही तलाश

Saturday, Jul 12, 2025-05:03 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही एक शादीशुदा महिला ने युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है।

पीड़िता के अनुसार, उसकी पहचान पहले दीपक हरियाले नामक एक व्यक्ति से हुई थी। बातचीत बढ़ने के साथ दीपक ने महिला को अपने झूठे जाल में फंसा लिया और बाद में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिसे पीड़िता ने धोखा और जबरदस्ती बताया।

PunjabKesariपीड़िता का आरोप है कि दीपक ने भरोसे का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिसमें मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News