युवक ने लाइव आकर लगा ली फांसी, सुसाइड से पहले बोला - पत्नी और सास ने घर बर्बाद कर दिया
Monday, Mar 17, 2025-06:52 PM (IST)

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आने वाले सिरमौर थाना क्षेत्र के मेहरा गांव में एक युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर फांसी लगा ली है और उसकी मौत हो गई। युवक ने पत्नी और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह घटना रविवार की है वीडियो में शिव प्रकाश तिवारी ने अपने घर में साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवक के सोशल मीडिया लाइव वीडियो को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, शिव प्रकाश की शादी 3 साल पहले हुई थी, घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। युवक वीडियो में कह रहा है कि आज मैं फांसी लगाऊंगा मेरा घर बर्बाद करने का कारण मेरी सास और उनकी बेटियां हैं।