दर्दनाक हादसा : जंगली जानवर को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार में लगी आग, जिंदा जला युवक, 4 झुलसे

Saturday, Mar 08, 2025-01:02 PM (IST)

भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। जहां रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम पूनी के पास एक कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। हादसे एक युवक की जलने से मौत हो गई। जबकि चार अन्य झुलस गए। सभी को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल बालाघाट उपचार के लिए लाया गया। एक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। उपचार के लिए उसे परिजन गोंदिया ले गए।

जानकारी के अनुसार कार भिलाई दुर्ग निवासी पांच लोग कटंगी में शादी में शामिल होने गुरुवार को आए थे। कार चला रहा युवक सत्या पटेल सभी साथियों को लेकर अपने ननिहाल गांव पूनी आ रहा था। जैसे ही वे गांव मुरमाड़ी व पूनी के बीच पहुंचे उनकी कार के सामने कोई वन्यप्राणी आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में आग लग गई। कार के पेड़ से टकराने की आवाज को सुनकर ग्रामीण घर से बाहर निकलकर घटनास्थल पर पहुंचे। कार में फंसे चार लोगों को शीशा तोडकर बाहर निकाला, जबकि एक को नहीं बचा पाए।

ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना देर रात ढाई से तीन बजे की है। हादसे में मृत युवक दुर्ग भिलाई के खमरिया निवासी राकेश श्रीवास (24) हैं। झुलसे लोगों में सत्या, कृष्णा साहू, विक्रम खांडे व श्लोक जोशी हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जले अवशेषों को एकत्रित कर अपने पास रख लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News