साथ में मनाया जश्न फिर खेली खून की होली, धमतरी में दोस्त ने दोस्त को उतार दिया मौत के घाट
Sunday, Mar 16, 2025-10:06 PM (IST)

धमतरी। (पूनम शुक्ला): छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी करेली बड़ी में चाकू मारकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। होली के दिन पार्टी मनाने के लिए नवागांव महानदी किनारे गए दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा रहा है, कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। मृतक लोचन निषाद, उम्र 19 वर्ष, अपने अन्य साथियों के साथ पार्टी मनाने के लिए नवागांव के महानदी किनारे गया हुआ था और वह नहाकर खाना बना कर, खा रहा था।
उसी समय आरोपी ओमप्रकाश ध्रुव, उम्र 39 वर्ष आया...और अपने पास रखे धारदार हथियार लेकर मृतक लोचन निषाद के ऊपर सीने पर चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया। जिससे लोचन निषाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश ध्रुव से पुलिस ने पूछताछ की पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।
आरोपी के विरुद्ध चौकी करेली बड़ी में हत्या की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेजा गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है, पकड़े गए आरोपी का नाम ओमप्रकाश ध्रुव उम्र 39 वर्ष बताया जा रहा है जो नयापारा गरियाबंद निवासी बताया जा रहा है।