टीम इंडिया की जीत पर आतिशबाजी कर जश्न मना रहा था युवक, बदमाशों ने चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट

Monday, Mar 10, 2025-04:23 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भारतीय टीम की जीत पर आतिशबाजी कर जश्न बना रहे एक युवक की एमआईजी क्षेत्र में बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बीच बचाओ करने आई मृतक की मां भी घायल हो गई है, इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल यह पूरी घटना इन्दौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के नया बसेरा  की है। 

जहां भारतीय टीम की जीत पर कैटरिंग का काम करने वाला महेश पिता शंकर बामनिया आतिशबाजी कर रहा था। उसी दौरान सूरज, आशू उर्फ आशुतोष और राम से महेश का विवाद हो गया, जिसके बाद बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। 

PunjabKesariगंभीर हालत में महेश को एमवाय अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई बीच बचाओ में महेश की मां को भी चोट आई है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News