MP में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह दिखने वाले एक शख्स ने प्राइवेट बॉडीगार्डों के साथ पहुंचकर नामांकन किया दाखिल
Wednesday, Oct 25, 2023-05:57 PM (IST)

निवाड़ी। ( कृष्ण कांत बिरथरे): मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल ने निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। दरअसल पृथ्वीपुर निवासी दिलीप जैन को उनके नाम से कम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल के तौर पर ज्यादा जाना जाता है और उनकी ही तरह वह अब कपड़े भी पहनते हैं और वह अपना नाम भी योगी दिलीप नाथ लिखने लगे हैं अब वह इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि वह विधानसभा चुनाव में खड़े हो गए हैं।
वह निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए हैं आज जब दिलीप जैन अपने ग्रह निवास से नामांकन भरने के लिए निकले तो पृथ्वीपुर नगर के लोगों ने जगह जगह उनका स्वागत किया। दिलीप जैन ने ढोल नगाड़ों के साथ अपने चार प्राइवेट बॉडीगार्डों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है।
वहीं दिलीप जैन का कहना है की आज मैंने अपना नामांकन भर दिया है क्योंकि मैं किसी पार्टी में नहीं जाना चाहता हूं जिस तरह से प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला हुआ है उसको दूर करने का प्रयास करूंगा। वहीं दिलीप जैन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानते हैं हालांकि वो आज तक उनसे मिल नहीं पाए हैं लेकिन दिलीप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल कर उनका आशीर्वाद लेना चाहते हैं।