10वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से पुलिस जवान ने की छेड़छाड़, हिंदू संगठनों और परिजनों ने किया थाने का घेराव

Wednesday, Jan 28, 2026-03:26 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस के ऐसे ऐसे  कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं जो वर्दी और डयूटी दोनों पर दाग लगा रहे हैं। अब एक पुलिस जवान का नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का संगीन मामला सामने आया है।

दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा का पीछा करने वाले पुलिसकर्मी के ख़िलाफ़ पॉक्सो एक्ट के तहत छेड़-छाड़ सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज किया है। यही नहीं देर रात हिंदू संगठनों और उसके परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। इसके बाद ही पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया

आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है। दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा रोज़ की तरह कोचिंग जाती थी। इसी दौरान छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के डायल 100 में पदस्थ दीपक नाम का पुलिसकर्मी रोज़ छात्रा को परेशान करता और उसका पीछा करता था।

पुलिस कर्मी की रोज की हरकतों से छात्रा परेशान आ गई । परेशान होकर छात्रा ने यह घटना अपने परिजनों को बतायी जिसके बाद परिजन और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता देर रात थाने का घेराव किया और पुलिसकर्मी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने की माँग की।

आरोपी जवान दीपक के खिलाफ मामला दर्ज

इसके बाद पुलिस ने आरोपी दीपक के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं के तहत पूछताछ करने के बाद मुक़दमा दर्ज किया। इस मामले में एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पीड़िता द्वारा पुलिसकर्मी दीपक की शिकायत की गई थी जिसके बाद पुलिस कर्मी के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज किया है और पूरे मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है। लिहाजा पुलिस जवान के इस कारनामें से जहां वर्दी पर दाग लगा हैं, वहीं पुलिस पर से विश्वास को भी धक्का लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News