Suicide Case: भाजपा विधायक के घर घरेलू काम करने वाली युवती फंदे पर लटकी मिली

Thursday, Jan 22, 2026-02:47 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के आवास पर घरेलू कार्य करने वाली 19 वर्षीय युवती नेहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का शव घर के भीतर फंदे पर लटका मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

मृतका नेहा, भगत सिंह नगर (खारच्चा) निवासी रवि यादव की बेटी थी। वह विधायक गोलू शुक्ला (इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-3) के परिवार में घरेलू कामकाज के साथ-साथ विधायक के पोते की देखभाल की जिम्मेदारी संभालती थी। यह मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

बुधवार शाम जब नेहा के पिता घर पहुंचे तो उन्होंने बेटी को फंदे पर लटका देखा। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके चलते आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि नेहा के माता-पिता भी लंबे समय से विधायक के घर घरेलू कार्यों में सहयोग कर रहे थे।

पुलिस अब मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। परिजनों, अन्य घरेलू कर्मचारियों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आत्महत्या के पीछे कोई व्यक्तिगत तनाव, दबाव या अन्य वजह तो नहीं थी। विधायक से जुड़े होने के कारण यह मामला तेजी से चर्चा में आ गया है और जांच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News