MP में महा बवाल! सांसद के सुरक्षाकर्मी ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर तानी पिस्टल

Friday, Jan 23, 2026-08:05 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में खाकी और रसूख के नशे में चूर सांसद के सुरक्षाकर्मी का बड़ा कारनामा सामने आया है। सांसद शंकर लालवानी के सुरक्षाकर्मी ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर पिस्टल तान दी। मामला शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत लोखंडे पुल के पास का है। घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीआरपी लाइन लोखंडे के पास पदस्थ सिपाही अविनाश भदौरिया का कुछ कार्यकर्ताओं से विवाद हो गया था। इसी दौरान सिपाही ने अपनी पिस्टल निकालकर कार्यकर्ताओं की ओर तान दी, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आरोप है कि सुरक्षाकर्मी ने शराब पी रखी थी।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिपाही अविनाश भदौरिया को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान जुटाए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News