BJP विधायक की शिकायत पर प्राइवेट हॉस्पिटल पर छापा, आयुष्मान योजना में बड़े घोटाले का खुलासा!
Sunday, Oct 12, 2025-04:55 PM (IST)
बुरहानपुर (राजू सिंह राठौर): वियधाक मंजू दादू की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बालाजी हॉस्पिटल पर अचानक छापा मारा। आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ियों की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई।

जांच के दौरान टीम ने हॉस्पिटल के ओपीडी, आईसीयू, मरीजों से संबंधित दस्तावेज और संचालन से जुड़ी सभी फाइलों की बारीकी से पड़ताल की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हॉस्पिटल में मरीजों से आयुष्मान योजना के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही थी।

सीएमएचओ डॉ. शर्मा और उनकी टीम ने मौके पर गंभीर अनियमितताएं पाईं। डॉ. वर्मा ने जांच रिपोर्ट कलेक्टर हर्ष सिंह को सौंपने की बात कही है। छापे की खबर से जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। मीडिया के सवालों पर सीएमएचओ वर्मा जवाब देने से कतराते नजर आए।

