अंधविश्वास का अनोखा मामला... वक्त से पहले डिलीवरी हुई तो नवजात की जान बचाने के लिए जिला अस्पताल में भभूति उड़ाई...

10/6/2022 5:41:57 PM

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): शिवपुरी के जिला अस्पताल में अंधविश्वास का अनोखा मामला सामने आया है। जहां वक्त से महिला की डिलीवरी हुई तो नवजात बच्चे को बचाने के लिए भभूति का इस्तेमाल किया जाता है। बकायदा अस्पताल में अंधविश्वास का लंबा खेल चला। खूब भभूति उड़ाई गई। बेहद हैरान कर देने वाला यह मामला शिवपुरी जिला अस्पताल का है। जहां एक गर्भवती महिला को पोहरी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया जा रहा है कि महिला की डिलीवरी के पश्चात बच्चा कम दिन का होने के कारण उसे पोहरी से जिला हॉस्पिटल में रेफर किया गया था। बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कराया है। बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

PunjabKesari

अंधविश्वास की घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें नवजात को बचाने के लिए कथित महिला माता को अस्पताल में बुलाया गया। बुजुर्ग महिला कागज में रखी भभूति को पहले तो अस्पताल के दाएं बाएं फेंकती है। बुजुर्ग महिला के सामने 3 महिलाएं दाएं बाएं दो पुरुष बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले बुजुर्ग महिला भभूति को हाथ में उठाती है और फिर कुछ बोलकर एक-एक कर महिलाओं को देती दिखाई दे रही है। बुजुर्ग महिला की भभूति को महिलाएं एक-एक कर अपने सिर से लगाती हैं।

PunjabKesari

जिला अस्पताल में माता को बुलाने वाले संतोष जाटव ने बताया कि उनके बच्चे की डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई है। इसलिए उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में माता को बुलाना पड़ा ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चा जिंदा रहेगा या फिर नहीं संतोष ने बताया कि वह कभी भी किसी भी समय अपनी दादी के पास माता को बुला लेते हैं।

जब इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ आर के चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पोहरी से एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिला अस्पताल में भर्ती महिला के यहां एक लड़का पैदा हुआ जो कम दिन का है जिसे एसएनसीयू में भर्ती कराया है फिलहाल बच्चे तक कोई भभूति नहीं पहुंची है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News