चलती कार में अचानक लगी आग, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान
Wednesday, Jul 11, 2018-11:03 AM (IST)

जबलपुर : जिले में बिलहरी के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगता देख कार में सवार एक महिला और उसके ड्राइवर ने तुरंत कूदकर जान बचाई। फिर वह मदद को चिल्लाने लगे। जब तक कोई मदद के लिए आता, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
इधर स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना तुरंत ही दमकल विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल ने कार में लगी आग को बुझाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कार शासकीय विभाग की थी। फिलहाल गोरा बाजार पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।