गेहूं से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर क्वारी नदी में गिरा, ट्रक चालक लापता
Thursday, Aug 15, 2024-12:57 PM (IST)
भिंड (देवेश चतुर्वेदी) : भिंड में मंगलवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां अनाज (गेहूं) से भरा ट्रक क्वारी नदी में जा गिरा। नदी में गिरते ही ट्रक पानी में डूब गया। घटना की सूचना पर फूप थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक चालक लापता बताया जा रहा है।
मामला भिंड के फूप थाना अंतर्गत आने वाले क्वारी नदी का है। जहां अनाज (गेहूं) से भरा ट्रक देर रात इटावा से भिंड की तरफ आ रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। ट्रक में भरा अनाज नदी के पानी में डूब गया। ट्रक चालक लापता बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फूप थाना पुलिस पहुंची है।