महिला ने SP ऑफिस में खाया जहर, शिकायत लेकर पहुंची थी, हालत नाजुक
Thursday, May 22, 2025-02:53 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में एसपी कार्यालय के गेट पर रामनगर की रहने वाली एक महिला ने जहर खा लिया। महिला मारपीट के मामले शिकायत लेकर बेटी के साथ एसपी कार्यालय आई थी। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा कि महिला के पैसे को लेकर कुछ युवकों से पुराना विवाद चल रहा था।
जहर खाने वाली महिला की बेटी हिमानी चौहान निवासी राम नगर ने बताया कि मां रीमा बाई रोज की तरह सुबह कॉलोनी में दूध बेचने गई थी। सुबह 8.30 बजे की घटना है। पड़ोस में रहने वाले युवकों ने मां और उसके साथ मारपीट की। इसकी शिकायत लेकर वे रामनगर चौकी गए थे। यंहा सुनवाई नहीं हुई तो एसपी कार्यालय गए। तब उसे चौकी से फोन आया कि रिपोर्ट लिख रहे है मेडीकल कराने आ जाओ। मैं मेडिकल कराने आ गई थी, मां वही एसपी कार्यालय में थी। यहां चेनल गेट पर मां ने जहर खा लिया। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस और राम नगर चौकी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।