सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग को नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर अस्पताल लेकर पहुंचा बेटा
Monday, May 12, 2025-12:53 PM (IST)

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग घायल हो गया। जब एंबुलेंस नहीं मिली तो बेटा बुजुर्ग को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को लक्ष्मीचंद साहू सड़क पार कर रहे थे।
अचानक तेज रफ्तार वाहन ने उनको टक्कर मार दी। बुजुर्ग सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल के बेटे को इस घटना की सूचना दी।
जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हुई। इस के बाद घायल पिता को बेटा हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंच गया, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।