ग्वालियर में हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, महिला की मौत, 6 घायल

Wednesday, Sep 11, 2024-10:42 PM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में महाकाल मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की भरी बस अचानक अनियंत्रित हुई और पलट गई, इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है 6 लोग घायल हैं यह घटना घाटीगांव हाईवे के बसौटा तिराहा की है, आपको बता दें की घटना बुधवार की है घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के अलीपुर नॉर्थ वेस्ट के रहने वाले अजीत सिंह अपने छोटे भाई के परिवार के साथ महाकाल दर्शन के लिए टूरिस्ट बस से गए थे।

PunjabKesariमंगलवार को सभी ने दर्शन किए सभी वापस दिल्ली जा रहे थे बुधवार को बस अचानक अनियंत्रित हुई और लहराकर ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र में पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई थी, मौके से गुजर रहे लोगों ने बचाव कार्य किया और पुलिस को सूचना दी। हादसे में बस में सवार पुष्पलता की मौत हो गई है, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घाटीगांव एसडीओपी शेखर दुबे का कहना है कि बस पलटने से महिला की मौत हुई है कुछ यात्री घायल हैं सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News