दमोह स्टेशन से डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग चोरी, महिला की नींद लगी बदमाश बैग लेकर हुआ फरार
Friday, Sep 13, 2024-10:56 PM (IST)
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन से एक महिला का रुपए से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है, आपको बता दें की घटना शुक्रवार की है महिला भोपाल से सागर सेंट्रल जेल में बंद अपने बेटे से मिलने के लिए आई थी। स्टेशन पर उसकी नींद लग गई, इस दौरान अज्ञात बदमाश उसका रुपए से भरा बैग लेकर गायब हो गया। महिला ने जीआरपी दमोह में शिकायत की है पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध को बैग लेकर जाते हुए भी देखा है।
लेकिन अभी तक उसके बारे में जानकारी नहीं मिली है, महिला का नाम अनामिका है। जीआरपी दमोह का कहना है कि महिला रेवांचल एक्सप्रेस से सागर आ रही थी नींद लगने के चलते दमोह रेलवे स्टेशन पर सो गई और महिला के बैग में रुपए रखे थे और एक मोबाइल भी था जब महिला की नींद खुली तो उनका बैग गायब था। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहा है, अभी उसकी तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है।