खंडवा में सराफा दुकान में दिनदहाड़े चोरी, व्यापारी के बेटे को बातों में उलझाकर दो लाख के मोती ले गए चोर

Sunday, Jan 12, 2025-10:36 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सराफा दुकान से चोर दिनदहाड़े चोरी कर लाखों का सामान हाथ की सफाई कर ले गए घटना खंडवा जिले के पीपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगोट की कृष्ण ज्वेलरी शॉप की है। दुकानदार सचिन सोनी  के अनुसार वे बैंक में जरूरी काम से गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपने पुत्र को दुकान पर बैठाया था, इस बीच एक व्यक्ति दुकान पर पहुंचा और उसने सोने के आभूषण देखने के लिए दुकानदार के बच्चे को बातों में उलझा दिया कुछ देर में दूसरा व्यक्ति भी आ गया, इस दौरान एक बदमाश ने सोने के आभूषण से भरा हुआ डब्बा चोरी कर ले गया। 

PunjabKesariदुकानदार सचिन सोनी ने बताया कि दूसरे दिन दुकान में रखा हुआ स्टॉक का मिलान किया गया तो पता चला कि एक आभूषण का डब्बा कम है। जिसके बाद उनके सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, जिसमें हाथों की सफाई करते हुए चोर नजर आया। सीसीटीवी फुटेज लेकर वह सीधे थाना पिपलोद पहुंचे पुलिस को पूरा मामला बताया पीपलोद थाना प्रभारी एसएन पांडे ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में लगा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News