खंडवा में दोस्त ने ही की थी युवक की हत्या, पुलिस ने पूरे मामले का किया खुलासा

Wednesday, Jan 08, 2025-07:18 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मंगलवार को जावेद की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया, पुलिस के मुताबिक आरोपी मृतक की दूकान पर काम करता था। जिसे मृतक जावेद ने प्रताड़ित कर रखा था उसकी हरकतों से तंग आकर आरोपी आयुष ने जावेद पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह है पूरी घटना

सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गोदखेड़ा गांव के आगे मूंदी पुनासा रोड़ किनारे पटेल वेयर हाउस के सामने बनी चाय की गुमठी के पास में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, तथा चोट के निशान दिख रहे हैं। सूचना पर मूंदी पुलिस मोके पर पहुंच गई, मृतक की पहचान जावेद पिता हवीब खां उम्र 30 निवासी.वार्ड क्रमांक 2 मूंदी के रूप मे हुई। मृतक का पीएम करवाया गया। विवेचना के दौरान पारिवार जन व मृतक के साथ काम करने वाले लोगों से पूछताछ की  गई मृतक जावेद की गुमठी पर काम करने वाले संदेही आयुश गुर्जर पिता विष्णु गुर्जर निवासी मूंदी जो घटना के समय से ही फरार था उसे हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। 

PunjabKesari पूछताछ करने के बाद आरोपी आयुश गुर्जर ने जावेद की हत्या करना स्वीकार किया गया, आरोपी जावेद के गुमठी पर काम करता था तथा पिछले 5 दिन से मृतक जावेद आरोपी को घर नही जाने दे रहा था व  अश्लील गालिया दे रहा था, जिसके कारण आरोपी मानसिक रूप से परेशान हो गया था। आरोपी ने  6 जनवरी की रात्री में मृतक जावेद के सोने के बाद दुकान पर रखी तीरनुमा लोहे की रॉड से सिर व अन्य स्थानो पर प्राणघातक चोट पहुचाई जिससे जावेद की मौत हो गई उसके बाद आरोपी मोके से फरार हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News