खंडवा में गोली कांड का खुलासा, पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश

Sunday, May 25, 2025-03:46 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और अपने पति को मौत के घाट उतरवा दिया। पंधाना पुलिस ने आरोपी प्रेमी और साजिशकर्ता पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया है। दरअसल शनिवार को बोरगांव में रहने वाले फल व्यापारी अमीन खान को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारी थी, जिससे आमीन की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद से पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी। 

जिसमें उन्होंने आमीन खान की पत्नी शहनाज से भी पूछताछ की थी। जांच के दौरान पुलिस को कई सुराग हाथ लगे थे। गोलीकांड को लेकर एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि आरोपी अख्तर का मृतक आमीन की पत्नी शहनाज से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अख्तर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि करीब 5 महीने पहले वह शहनाज को अपने साथ लेकर महाराष्ट्र चला गया था। लेकिन कुछ दिन बाद शहनाज वापस अपने पति आमीन के पास बोरगांव आ गई थी।

PunjabKesariइस दौरान भी शहनाज अख्तर से फोन व इंस्टाग्राम पर बात करती थी। शहनाज और उसने अमीन को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची और 23-24 मई की दरमियानी रात अख्तर बोरगांव पहुंच गया। जहां अख्तर ने शहनाज के घर का दरवाजा खटखटाया तो शहनाज ने दरवाजा खोल दिया। जिसके बाद अख्तर ने घर में घुसकर आमीन के सर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। बता दे, कि मृतक आमीन खान और पत्नी शहनाज के चार बच्चे हैं। पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई पिस्टल और एक बाइक जब्त कर महाराष्ट्र निवासी प्रेमी अख्तर तथा पत्नी शहनाज को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का खुलासा ASP राजेश रघुवंशी ने पुलिस कंट्रोल रूम में किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News