शहडोल में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Wednesday, May 28, 2025-12:13 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरतरा के जमुआ मैंन रोड पर हुई सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को शहडोल पुलिस ने सुलझा लिया है। 4 दिन पूर्व घर के अंदर धारदार हथियार से गला रेंतकर की गई हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

शहडोल जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरतरा के जमुआ मेन रोड़ पर रहने वाले 54 वर्षीय मनोज सिंह की उनके ही घर में अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से गला रेतकर 4 दिन पहले हत्या कर दी गई। वारदात के समय मृतक घर में अकेला था, घटना का खुलासा उस समय हुआ जब रोजाना की तरह दूधवाला दरवाजा खटखटाता रहा। लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर उसने पड़ोसियों और परिजनों और पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश उसके ही दो सहयोगियों पिंटू बैगा और भास्कर बैगा ने मिलकर रची थी। दोनों आरोपी घटना वाले दिन मनोज सिंह से रुपये मांगने गए थे, लेकिन मनोज सिंह ने उन्हें अपशब्द कहकर भगा दिया। अपमान की आग में जल रहे दोनों ने उसी रात बदला लेने की ठानी और मौका पाकर घर में घुस गए।

PunjabKesariफिर रोटी बेलने वाले चौकी से सर पर हमला किया तभी घायल मनोज उनके चंगुल से भागने का प्रयास किया तो दोनों ने वहीं रखी कैंची से 12 से अधिक वार कर कैंची जैसे घरेलू औजारों से उसका बेरहमी से गला रेंतकर हत्या कर दी और कुछ नगद रुपये लेकर फरार हो गए। सोहागपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पिंटू बैगा को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चौकी व कैंची बरामद कर ली है। वहीं मुख्य आरोपी भास्कर बैगा की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

शहडोल ASP अभिषेक दिवान ने बताया, हत्या के पीछे निजी रंजिश और आक्रोश मुख्य कारण रहा है। पकड़े गए आरोपी ने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया है। फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News