युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर किया दुष्कर्म, शादी का दिया था झांसा, आरोपी गिरफ्तार
Monday, May 26, 2025-04:10 PM (IST)

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को रायपुर से पकड़ लिया है आरोपी शिवशंकर तिवारी इंडियन ऑयल कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
युवती कोतवाली थाने पहुंची थी और उसने बताया था कि आरोपी से 2 साल पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती हुई थी। आरोपी ने शादी करने का वादा किया था अनूपपुर आकर युवती के साथ दुष्कर्म किया।
जब युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी ने मना कर दिया, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है और कोर्ट में पेश किया है।