बैतूल: पुलिस ने दो नकबजनी का किया खुलासा, 2 लाख 50 हजार के जेवरात जब्त, एक गिरफ्तार
Saturday, May 24, 2025-05:57 PM (IST)

बैतूल (रामकिशोर पवार) : बैतूल शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर कोतवाली पुलिस को दो नकबजनी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 2 लाख 50 हजार मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। पहला मामला 20 नवंबर 2024 को दर्ज हुआ, जिसमें फरियादी विजय कामथकर ने शिकायत की कि उनके शासकीय क्वार्टर में दिनदहाड़े चोरी कर अलमारी से जेवरात चुरा लिए गए। कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 1171/2024 धारा 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
दूसरी घटना 12 फरवरी 2025 को एक विवाह समारोह के दौरान घटी, जब फरियादी धनश्याम झाड़े के अनुसार उनकी पुत्री की शादी में स्टेज पर रखे बैग से अज्ञात व्यक्ति ने जेवर चोरी कर लिए। इस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 124/2025 पंजीबद्ध हुआ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी शिखा भलावी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम व क्राइम सीन एक्सपर्ट आबिद अंसारी ने घटनास्थलों की जांच कर साक्ष्य जुटाए। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अंकित उर्फ भूत निवासी चांदामेटा, जिला छिंदवाड़ा को आरोपी पाया गया। 23 मई को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 2 लाख 50 हजार लाख के जेवर बरामद किए गए, जिनमें सोने का हार, बालियां, मंगलसूत्र पेंडल, मोती, चांदी की पायल, करधन व अंगूठियां शामिल हैं। आरोपी के तीन साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।