खंडवा में कुल्हाड़ी मारकर युवक की कर दी गई हत्या, फैली सनसनी

Sunday, Jan 05, 2025-03:33 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में मर्डर से सनसनी फैल गई, खालवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोशनी चौकी अंतर्गत आने वाले गोलखेड़ा में कुल्हाड़ी से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। खालवा पुलिस और हरसूद एसडीओपी मौके पर पहुंच गए थे आरोपी पुलिस हिरासत में है मर्डर की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। खंडवा के आदिवासी बाहुल्य खालवा क्षेत्र के ग्राम गोलखेड़ा में रविवार सुबह 7 बजे एक व्यक्ति की खून से सनी लाश मिली थी। उसके सिर पर कुल्हाड़ी से चोट के निशान थे। संदेह के आधार पर पुलिस ने एक पड़ोसी को हिरासत में लिया है।

खालवा पुलिस के मुताबिक, मर्डर की सूचना मिलने पर खालवा थाने और रोशनी चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। शव की पहचान मानसिंग उर्फ मंसू पिता कुंवर सिंग गोंड के रूप में हुई है। मृतक के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किए गए थे, चोट के गहरे निशान मिले हैं। यह घटना रविवार सुबह 7 बजे की है। पुलिस ने संदेह के आधार पर पड़ोसी मोहन सिंग पिता पंचम धुर्वे (40) को हिरासत में लिया है।

PunjabKesariमृतक के परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले मामूली बात पर मानसिंग का मोहन के साथ विवाद हुआ था। पुलिस हिरासत में आरोपी ने वारदात कबूल कर ली है। हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शव को खालवा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News