खंडवा में दिनदहाड़े चाय वाले की हत्या दुकान में मिला शव, फैली सनसनी
Wednesday, Jan 08, 2025-10:40 AM (IST)
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में चाय दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या से सनसनी फैल गई। खंडवा जिले के मुंदी नगर के पुनासा मार्ग पर सोमवार को गोनखेड़ा गांव के समीप एक प्राइवेट वेयरहाउस के सामने एक 28 वर्षीय युवक जावेद पिता हबीब मंसुरी वार्ड क्रमांक 2 ईदगाह मोहल्ला निवासी, का शव उसकी चाय दुकान पर मिला।
मामले की जानकारी लगते ही पुनासा एसडीपीओ रविन्द्र बोयत मूंदी थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया ,एएसआई मनोज सोनी और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच कर रही हैं। आसपास के सुराग खंगालने में लगी हुई है। मृतक पेंटर का काम करता था कुछ दिनों से वह चाय नाश्ता का टपरा एक प्राइवेट वेयरहाउस के सामने संचालित कर रहा था।