खंडवा में भाइयों के विवाद में पति का बचाव करने गई महिला की हत्या,जानिए पूरा मामला

Thursday, Jan 09, 2025-12:31 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा के मुंदी थाना क्षेत्र के ग्राम चिराखान में दो भाइयों के झगड़े के बीच गई महिला की हत्या कर दी गई हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, घटना बुधवार रात दस बजे की बताई जा रही है। जहां आरोपी महेश का उसके छोटे भाई राहुल से हो गया था देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।

दोनों के विवाद में राहुल की पत्नी 26 वर्षीय मीरा बाई बीच बचाव करने गई, तब उसके जेठ  ने दराती से हमला कर उसकी हत्या कर दी, घटना के बाद से आरोपी  महेश पिता शोभाराम 32 साल फरार हो गया। मृतिका के ससुर शोभाराम ने बताया कि रात में उसका बड़ा पुत्र महेश शराब पीकर आया और गाली गलौच करने लगा।

PunjabKesari उसे समझाने राहुल गया तो उसके साथ मारपीट करने लग गया, दोनों भाइयों के झगड़े छुड़ाने बहु गई तो उस पर महेश ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।  मामले की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया अपनी टीम को लेकर घटना स्थल पहुंचे शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।  परिवार वालो के बयान पर पुलिस ने आरोपी महेश के खिलाफहत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मुंदी थाना प्रभारी का कहना है। कि जल्द आरोपी को  पकड़ा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News