दहेज की गाड़ी को लेकर बहू और सास के बीच हुआ विवाद नंद ने खाया जहर, जानिए पूरा मामला
Sunday, Jan 05, 2025-02:24 PM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बहु द्वारा अपने दहेज में मिली गाड़ी सास को देने से मना करने पर घर में भारी विवाद हो गया, जिसके चलते उसकी 17 वर्षीय नाबालिग ननद ने जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र के टपरियान गांव का है जहां की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग ने अपनी भाभी से हुए विवाद में जहर खाकर जान देने का प्रयास किया है और इस सबकी वजह दहेज में मिली बाईक/गाड़ी बताई जा रही है।
●यह है पूरा मामला..
अस्पताल में भर्ती नाबालिग की मां बताती हैं कि मेरे बेटे जीतेन्द्र की शादी 6-7 पहले बहु विनीता से हुई थी। नए साल में मुझे अपने मायके जाना था तो मैनें बहु से गाड़ी/बाईक देने को कहा तो उसने साफ मना कर दिया कि वह मेरे दहेज में मिली गाड़ी है मैं नहीं दूंगी, इस बात पर मैनें कहा कि दहेज पर सिर्फ तुम्हारा हक नहीं है मैनें भी बेटे की शादी में लाखों रुपये खर्च किया है तो उस दहेज पर मेरा भी हक़ है।
जिसपर बहु मुझसे लड़ने और बहस करने लगी तो मेरी 17 वर्षीय बेटी फूलवती ने अपनी भाभी (मेरी बहु) से मुझसे लड़ने से मना किया तो वह ननद को उल्टी सीधी गाली गलौच कर मारने को दौड़ी जिससे मेरी बेटी को बुरा लग गया और उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी हालात बिगड़ी तो जिला अस्पताल लेकर आये जहां उसका ईलाज चल रहा है। हालांकि घटना और मामले की जानकारी लगने पर ओरछा रोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।