भोपाल में दो भाइयों ने मिलकर युवक को चाकू मार कर उतार दिया मौत के घाट, जानिए पूरा मामला
Wednesday, Jan 08, 2025-05:25 PM (IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में अशोका गार्डन क्षेत्र में दो सगे भाइयों ने अपने साथ काम करने वाले व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी, मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार की रात करीबन 9:15 बजे के आसपास राजश्री फैक्ट्री में काम करने वाले लोकेश एवं भूपेंद्र नामक आरोपियों द्वारा अपने साथ काम करने वाले राहुल नामक व्यक्ति की चाकू से मारकर हत्या कर दी। किसी बात को लेकर भूपेंद्र और भाई लोकेश का आपसी विवाद हो रहा था, जिसको देखने राहुल पहुंचा राहुल को देखकर दोनों भाइयों को आशंका हुई कि राहुल उनसे विवाद करने आया है। तभी मौका पाकर दोनों भाइयों ने मिलकर राहुल के सीने में चाकू मार दिया।
जिसके बाद राहुल कुछ देर वहीं बैठ गया थोड़ी देर बाद वहीं पर राहुल की मृत्यु हो गई। राहुल यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं आरोपी दोनों भाई विदिशा जिले के रहने वाले बताए गए हैं। घटना के समय मौजूद लोगों ने भी बताया कि भूपेंद्र और लोकेश का किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, दोनों भाई चाकू लेकर एक दूसरे को मारने की कोशिश कर रहे थे।
तभी राहुल थोड़ा आगे आया जिसको देखकर भूपेंद्र ने राहुल के सीने में चाकू मार दिया, वही लोकेश ने राहुल के दोनों हाथ पीछे से पकड़ लिए , हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया गया है और आगे की पूछताछ पुलिस द्वारा की जा रही है।