मजदूरी नहीं मिली तो हम्माल बन गए ट्रेन चोर, पुलिस ने गिरफ्तार कर 5.50 लाख का माल किया बरामद

Monday, Jan 13, 2025-05:30 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जीआरपी थाना पुलिस ने 15 दिनों की अथक मेहनत के बाद एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है,जो रात्रि के समय आउटर से पहले रुकने वाली चिन्हित ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने एक चोर के कब्जे से करीब साढ़े पांच लाख रुपए का माल बरामद किया है,जिसमें आठ मोबाईल, 6 लेपटोप, 4 ट्रोली बेग तथा घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ जेवरात और कपड़े शामिल हैं। साथ ही उसके अन्य  साथियों को भी गिरफ्तार करने के लिए टीम लगी हुई हैं। 

जीआरपी थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया आशिफ मूल रूप से हम्माली करने का काम करता था। लेकिन बीच-बीच में मजदूरी नहीं मिली तो वह आउटर से पहले रुकने वाली ट्रेनों में चढ़कर चोरी करने लगा। उसने कुछ दिनों बाद यह आइडिया अपने अन्य साथियों को बताया तो वह भी उसके साथ इस काम में शामिल हो गए। यह लोग रात्रि के समय आउटर से पहले रुकने वाली कुछ चिन्हित ट्रेनों में चोरी की वारदात करते थे।

PunjabKesari इन्होंने दो बाइक इस काम में लगा रखी थी। एक युवक ट्रेन की एसी बोगी में चढ़ता था और वहां से ट्रॉली बैग सहित अन्य सामान नीचे फेंक देता था। उसके बाद यह चार लोग मिलकर सामान को ठिकाने लगते थे। पुलिस ने 15 दिनों तक रात्रि के समय ब्रिज के नीचे बैठकर संदिग्धों पर नजर रखी, उसके बाद इसकी तस्वीर साफ हुई तो पहले आरोपी आशिफ को गिरफ्तार किया। और अब तीन अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News