भिंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई,10 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को पकड़ा
Friday, Jan 10, 2025-06:10 PM (IST)
भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह एवं उनकी पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, आरोपी उत्तर प्रदेश की ओर से स्मैक ला रहा था, आरोपी के कब्जे से 103 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीब 10 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है।
साथ ही आरोपी से एक मोटर साइकिल एवं एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत ने बताया कि आरोपी सत्यम मोहनपुरा लहार का रहने वाला है जो बाइक से उत्तर प्रदेश की ओर से स्मैक लेकर आ रहा था।
तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उत्तर प्रदेश बॉर्डर के करीब पांडरी बाबा मंदिर के पास से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया, आरोपी के कब्जे से करीब 103 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से अधिक है, साथ ही एक बाइक और मोबाइल भी बरामद किया गया है, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।