पुराने सिक्के दो, पैसे लो…’, लालच देकर महिला के साथ ठगी
Wednesday, Apr 09, 2025-02:50 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में करोड़ों रुपए का लालच देकर महिला को ठगने और धमकाने का मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर चल रहे प्रचार से महिला को मैसेज और कॉल आता है जिसमें कि उससे पुराने सिक्कों के बदले उसे करोड़ों रुपये देने की बात की जाती है।
यहां पहले तो महिला को लालच देकर उससे 350 रुपए फोनपे कर उसका फर्ज़ी I-CARD बना कर भेजा, और अब 1 करोड़ रुपए भेजने के बदले 5,100 रुपए की मांग की जा रही है।
पैसे न देने पर महिला को घर से उठा ले जाने और मारने की धमकी मिल रही है जिससे परेशान होकर महिला SP ऑफिस फरियाद शिकायत लेकर पहुंची और अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।