श्योपुर में नदी में नहाने गया युवक डूबा, हुई मौत

Thursday, Jul 10, 2025-12:03 PM (IST)

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक युवक सीप नदी के रपटे पर नहाने गया था और लापता हो गया गुरुवार की सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान युवक का शव मिल गया है, युवक का नाम गिर्राज था और बुधवार को युवक नदी में नहाने के लिए गया था। 

जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजन उस को तलाशने के लिए पहुंचे सीप नदी के रपटे पर उसके कपड़े और चप्पल दिखे थे। जिसके बाद मानपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

लेकिन सफलता नहीं मिली गुरुवार की सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमें युवक का शव मिल गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मानपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News