थप्पड़ लगते ही जमीन पर गिरा युवक, फिर उठ न सका, मौत से हड़कंप

Wednesday, Apr 09, 2025-01:56 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंज तिगड्डा पर 26 वर्षीय युवक पर तीन युवकों ने थप्पड़ जड़ दिए जिससे वह जमीन पर गिर गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। हालांकि थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

मृतक के भाई गरवेंद्र सिंह बुंदेला के मुताबिक, उसका छब्बीस वर्षीय छोटा भाई अरविन्द सिंह बुंदेला पिता छत्रपाल सिंह बुंदेला सोमवार की शाम गंज तिगड्डा पर था, तभी वहां पर किशुन, बिल्लू, अंकित नाम के तीन युवकों ने उसके भाई को थप्पड़ मारे जिससे वह मौके पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मृतक का दो डॉक्टरों की टीम डॉक्टर हरगोविंद राजपूत, डॉक्टर रवि पालीवाल से पोस्टमार्टम कराते हुए मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News