अशोकनगर में एक युवक की साइलेंट अटैक से मौत, बेंच पर बैठा था गिरा फिर नहीं उठा

Wednesday, Sep 04, 2024-09:14 AM (IST)

अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक 24 साल के युवक की साइलेंट अटैक से मौत का मामला सामने आया है, युवक डॉक्टर के घर के बाहर बेंच पर बैठा था और अचानक नीचे गिर गया वहां पर मौजूद एक व्यक्ति दौड़कर पहुंचा और युवक को उठाया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना चंदेरी की है, घटना का वीडियो मंगलवार से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मृतक का नाम शाहरुख है और शाहरुख को घबराहट हो रही थी शाहरुख सिविल अस्पताल कैंपस में डॉक्टर पंकज गुप्ता के सरकारी आवास पर पहुंचा था। युवक डॉक्टर को दिखाने के लिए उनके घर के बाहर बैठा हुआ था, डॉक्टर पंकज गुप्ता ने बताया कि युवक दिखाने के लिए आया था लेकिन वह बेंच से नीचे गिर गया उसको चंदेरी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

PunjabKesariयुवक को सीने में दर्द हो रहा था शाहरुख बाइक रिपेयरिंग का काम करता था और रविवार को उसके सीने में दर्द होने लगा और फिर घबराहट भी होने लगी थी। इसके बाद वह घर चला गया जब तबीयत में सुधार नहीं आया तो इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास पहुंचा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News