ग्वालियर में सनसनी: युवक ने बीच रोड़ पर युवती को गोलियों से भूना, फिर वहीं पिस्टल लेकर बैठ गया
Friday, Sep 12, 2025-06:35 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नगर निगम मुख्यालय के पास एक सनकी युवक ने अपने साथ जा रही एक युवती को बातचीत के दौरान अचानक एक के बाद एक 3 से 4 गोलियां मार दी। गोली युवती के चेहरे पर लगी है जिसके बाद वह जमीन पर बदहवास गिर पड़ी। खास बात यह रही की मौके पर पुलिस का सनकी युवक से आमना सामना हो गया और वह हाथ में हथियार लेकर पुलिस को भी हड़काने की कोशिश करने लगा , करीब आधे घंटे से ज्यादा धमकाने के बाद पुलिस ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए आंसू गैस के गोले दागे और किसी तरह सनकी युवक को काबू में कर उसकी हेकड़ी निकाली है। इस दौरान जमकर युवक की धुनाई भी हुई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक देसी कट्टे से युवती पर गोली चलाता नजर आ रहा है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के दौरान आरोपी युवक की जेब से मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान अरविंद के रूप में हुई है और वह आंतरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और जिस युवती को उसने गोली मारी है, वह आरोपी युवक के साथ लिव इन में रह रही थी या फिर दोनों की शादी हो चुकी है इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। फिलहाल देसी कट्टे के साथ युवक को हिरासत में ले लिया गया है। गंभीर घायल अवस्था में युवती नंदिनी को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हालांकि इस दौरान यह भी जानकारी सामने आई है कि अभी कुछ दिन पहले ही SP जनसुनवाई में घायल युवती नंदिनी ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत की थी कि उसे जान से खतरा है। बताया जा रहा है, कि युवक भी शादीशुदा है और युवती की भी पहले शादी हो चुकी है लेकिन यह दोनों लिव इन में रह रहे थे। फिलहाल पुलिस और बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।