ग्वालियर में एक युवक ने खुद को मारी गोली, हुई दर्दनाक मौत
Monday, Sep 16, 2024-06:38 PM (IST)
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक युवक ने खुद को गोली मार ली, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल ग्वालियर के चीनौर थाना क्षेत्र में आने वाले पुरा बनवार के रहने वाले संतोष ने खुद को कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही चीनौर थाना पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंच गई थी।
पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच पड़ताल शुरू की मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया की मृतक संतोष काफी समय से बेटे की बीमारी को लेकर काफी टेंशन में रहता था। आज सुबह अचानक संतोष ने खुद को कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल चीनौर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच पड़ताल शरू कर दी है।