नशे के लिए पैसे नहीं मिलने पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, कांच की बोतल से काटा अपना गला

Thursday, Apr 03, 2025-05:01 PM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : खरगोन जिले के कसरावद में एक युवक ने कांच की बोतल से अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में कसरावद से जिला अस्पताल रैफर किया। जिला अस्पताल में घायल का ऑब्जर्वेशन में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि नशे के लिये रूपये नहीं मिलने पर युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया।

PunjabKesari

40 वर्षीय जैकी चौहान निवासी कासरावद पेशे से मजदूर है। परिजनों से आये दिन नशे के लिये रूपये के लिये विवाद करता था। मौके पर मौजूद बेटे वीर ने बताया कि नशे की हालत टूटी बोतल से बार बार मारने से गला काटा। मैंने जैसे ही देखा परिवार वालों और आसपास के लोगों को बताया। नशे के लिये आये दिन घर में विवाद करते थे। आज भी नशे के रूपये नहीं होने पर गला बोतल से काटा। पहले भी नशे की हालत आत्महत्या का प्रयास कर चुके हैं। जिला अस्पताल में युवक जैकी चौहान हालात स्थिर है। डॉ लखन पाटीदार ने बताया कि घायल युवक को ऑब्जर्वेशन में जिला अस्पताल में रखा है। विशेषज्ञ को बुलाकर जांच कराई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News